बिहार में दस डिग्री से नीचे पहुंचा तापमान.

 

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में विगत 24 घंटों के दौरान राज्य के 10 स्थानों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ गया है. अब कड़ाके की सर्दी की शुरुआत हो गई है. गोपालगंज में 8.2°C, मोतिहारी में 9°C, पुपरी में 9.8, पूसा में 8°C, औरंगाबाद में 9.9°C, गया में 8.8°C, बेगूसराय में 9.7, सबौर में 8°C, बांका में 8.1°C और जमुई में 8.9°C  तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार  अगले 5 दिनों तक तापमान ऐसा ही रहने का आसार है. अगले 3 दिनों के दौरान सुबह के समय राज्य के अधिकांश भागों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है.


राज्य में सतह से 5.8 किमी ऊपर पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी हवाएं चल रही है. 16 दिसंबर से एक और पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकती है. जिसकी वजह से ठंड में बढ़ोतरी होने की संभावना है. फिलहाल रात में जोरदार ठंड और दिन में हल्की ठंड महसूस की जा रही है. अगले 3-4 दिनों में अधिकतम तापमान में 2-3°C की गिरावट होने का पूर्वानुमान है. आज की तापमान की बात करें तो बुधवार को बिहार का अधिकतम तापमान 22 से 24°C के बीच और न्यूनतम तापमान 10 से 12°C के बीच रहने की संभावना है. सुबह में पटना सहित राज्य के जिले में कुहासा छाया हुआ है और दिन में धूप खिली रहेगी.

BIHAR Weather Update