दिल्ली से पटना की फ्लाइट का किराया 39 हजार.

छठ पूजा पर ट्रेनों में उपलब्ध नहीं है सीट. आसमान छू रहा है पटना से दिल्ली का विमान का किराया .

सिटी पोस्ट लाइव : छठ महापर्व को लेकर  दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद समेत विभिन्न शहरों से पटना के लिए विमान का किराया आसमान छूने लगा है. ट्रेनें  चल रही हैं.17 नवंबर को नहाय-खाय पर दिल्ली से पटना का विमान किराया 39 हजार रुपये तक पहुंच गया है. बुधवार को 22 हजार रुपये में टिकट उपलब्ध था. गुरुवार को  दिल्ली से पटना के लिए इंडिगो की फ्लाइट का किराया 21,878, विस्तारा का 19,352, एयर इंडिया का 22,153 और स्पाइस जेट का 12,878 है.

 

मुंबई से पटना के लिए इंडिगो के टिकट का दाम 26,020, विस्तारा का 21,700, एयर इंडिया का 20,812 और स्पाइस जेट का 22,248 है. शुक्रवार को दिल्ली से पटना की एयर इंडिया फ्लाइट का किराया 39, 418 रुपये है. सबसे कम दाम पर 14 हजार रुपये में स्पाइस जेट के विमान में सीट मिल रही है. इसी तरह मुंबई के लिए साढ़े 18 हजार में सीट उपलब्ध है.

Chhath Puja 2023