पटना समेत बिहार का तापमान 10 डिग्री से नीचे.

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना समेत पुरे  प्रदेश में बर्फीली हवा का प्रवाह बना हुआ है. तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है. मंगलवार को पटना सहित 17 शहरों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि व पटना समेत 14 शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया.6.0 डिग्री सेल्सियस के साथ बांका सबसे ठंडा शहर रहा. राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

 

 मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बिहार में 25 दिसंबर से कनकनी बढ़नी शुरू हो जाएगी. सुबह के समय कोहरे का प्रभाव बढ़ जाएगा. विजिबिलिटी काफी कम हो जाएगी. बेगूसराय, भागलपुर, गया समेत  कई शहरों का तापमान भी 10 डिग्री से नीचे गिर गया है. बुधवार को पटना व अधिसंख्य भागों में सुबह के समय कोहरे व धुंध की स्थिति बनी रहेगी. दिन में धूप से लोगों को ठंड का अहसास कम होगा. शाम होते ही बर्फीली हवा से कनकनी का असर बना रहेगा.

Bihar Weather Today