बिहार में डेंगू के 13 हजार मरीज, मचा है त्राहिमाम .

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. राज्य में डेंगू के मरीजों की संख्या 13 हजार के पार पहुँच गई है.सबसे ज्यादा  मरीज अक्टूबर महीने में मिले हैं.राज्य में अभी तक डेंगू के कुल 12 हजार 819 मरीज मिले हैं, जिसमें सिर्फ अक्टूबर में ही अब तक 6084 डेंगू के मरीज पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष सर्वाधिक 423 मरीज शुक्रवार को पाए गए थे.

 

सितंबर और अक्टूबर में नए डेंगू मरीजों की तुलना की जाए तो इस माह प्रत्येक 12 दिन 300 से अधिक नए मरीज मिले. सितंबर माह में सिर्फ छह दिन 300 से अधिक मरीज पाए गए थे.तीन अक्टूबर को 346 मरीज, चार अक्टूबर को 344 मरीज, पांच अक्टूबर को 358 मरीज, 10 अक्टूबर को 365 मरीज, 12 अक्टूबर को 309 मरीज, 14 अक्टूबर को 353 मरीज, 16 अक्टूबर को 304 मरीज, 17 अक्टूबर को 373 मरीज, 18 अक्टूबर को 384 मरीज, 19 अक्टूबर को 423 मरीज और 20 अक्टूबर को 337 मरीज पाए गए हैं.

Dengue In Bihar