दरभंगा में तीन दिनों के लिए सोशल मीडिया पर बैन.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के दरभंगा शहर में  सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए तीन दिन के लिए सोशल मीडिया पर बैन लगा दिया गया है.गौरतलब है कि  दरभंगा में रविवार दोपहर शिवधारा चौक पर मोहर्रम का झंडा लगाने को विवाद हुआ था. इसके बाद रविवार की देर शाम धर्मपुर मालपट्टी गांव में शव जलाने को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत हो गयी थी. दोनों ही मौके पर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गयी. दरभंगा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों मामलों में अबतक 21 लोगों को गिरफ्तार किया है.

 

दिनभर उपद्रव के बाद दरभंगा अब शांत है. उपद्रव दोनों तरफ से हो रहा था. बहुत बड़ी बात नहीं थी. एक झंडे को लेकर यह सब हुआ. रविवार दोपहर ऐसा हुआ कि आधा दर्जन पुलिसकर्मी और लगभग इतने ही आम लोग घायल हो गए. कवर कर रहे पत्रकारों की गाड़ियों को भी नहीं बख्शा गया. अब उपद्रवियों को न केवल शांत करा दिया गया है, बल्कि उनकी पहचान भी की जा रही है. दोनों ही तरफ के लोग शांति चाहते थे, लेकिन कुछ लोगों ने जानबूझकर माहौल बिगाड़ दिया था. रोड़ेबाजी के बाद अफवाह उड़ाकर सांप्रदायिक दंगा भड़काने की साजिश को शांतिप्रिय लोगों की मदद से पुलिस-प्रशासन ने नाकाम कर दिया.

darbhanga COMMUNAL TENSION