मशहूर भोजपुरी सिंगर बहनों पर दर्ज हुआ मुकदमा.

सिटी पोस्ट लाइव : लालू-राबड़ी परिवार को शादी समारोह के  गाली (पारंपरिक गीत) सुनाकर सोशल मीडिया में वायरल हुई भोजपुरी सिंगर बहनों की तलाश पुलिस कर रही है. इन बहनों  के ऊपर पुलिस से उलझने और मारपीट करने का आरोप है.लोकगीत गायक बहन हेमा पांडेय, करीना पांडेय और सविता पांडेय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है. इन बहनों पर भोजपुर जिले के धोबहां ओपी क्षेत्र के अगरसंडा गांव में वांछित आरोपितों की गिरफ्तारी एवं विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर अचानक हमला करने का आरोप है.  इसके बाद इस मामले में महिला दारोगा पूजा कुमारी ने संबंधित थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई है.

दारोगा के तरफ दर्ज नामजद प्राथमिकी के आधार पर  पुलिस ने भोजपुरी सिंगर बहनों के परिवार के दो आरोपितों सुशील पांडेय एवं गोविंद पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है. इनके ऊपर षड्यंत्र के तहत पुलिस पर हमला करने एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. गिरफ्तार हुए दोनों आरोपी भोजपुरी लोक गायक के भाई बताए जा रहे हैं.

17 अक्टूबर को धोबहां ओपी के अगरसंडा गांव मे भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट हुई थी. इसमें दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आई थीं. इसे लेकर एक पक्ष से आकाश पांडेय ने गांव के गोपाल पांडेय, जितेन्द्र पांडेय, अनिल पांडेय एवं अंकित समेत 10 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई थी.दूसरे पक्ष से रवि नारायण पांडेय ने प्राथमिकी दर्ज करवाई थी, जिसमें सुशील पांडेय, आकाश पांडेय एवं जगदीश पांडेय समेत 14 को आरोपित किया गया था.

रविवार को पुन: झगड़े की सूचना पर पुलिस गिरफ्तारी के लिए महिला दारोगा पूजा कुमारी के नेतृत्व में छापेमारी करने गई हुई थी. जहां  महिला दाराेगा पूजा कुमारी और एएसआई संजय कुमार के साथ आरोपित उलझ गए और धक्का-मुक्की के साथ-साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान महिला दारोगा के पास से मोबाइल  छीन लिया गया. इसके बाद अब इस मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है.

bhojpuri singer sisters