गब्बू सिंह पर कसा ईडी का शिकंजा, 100 करोड़ टैक्स चोरी का आरोप.

सिटी पोस्ट लाइव :पटना के बड़े बिल्डर  गोविंदा कंस्ट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर गब्बू सिंह मुश्किल में हैं.ईडी ने उनकी कंपनी के ऊपर 100 करोड़ रूपये के टैक्स चोरी का आरोप लगाया है.गौरतलब है कि ईडी ने कुछ दिन पहले गबू सिंह की कंपनी पर छापा मारा था.इस छापेमारी के दौरान आपतिजनक दस्तावेज सैकड़ों करोड़ के अवैध लेनदेन के सबूत हाथ लगे थे.सारे कागजात की जांच के बाद ईडी इस नतीजे पर पहुंची है कि गबू सिंह ने सैकड़ों करोड़ का अवैध लेनदेन किया है यानी ब्लैक मणी को वाइट मणी बनाने का काम किया है.

 

ईडी का दावा है कि गबू सिंह ने 100 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी की है.ईडी की इस कारवाई से राजनीतिक गलियारे में भी हडकंप है.ईडी गबू सिंह के जरिये सफेदपोश लोगों की पहचान करने में जुटी है.सूत्रों के अनुसार ईडी गबू सिंह के ठिकानों पर की गई छापेमारी के दौरान वरामद साक्ष्यों के आधार पर इस हेराफेरी में शामिल लोगों की पहचान में जुटे हैं.गब्बू सिंह की राजनीतिक महकमे भी मजबूत पकड़ है.ईडी कोशिश कुछ राजनेताओं को अपने शिकंजे में लेना है.

GABBU SINGH