बिहार में बड़े पैमाने पर होनेवाला है तबादला.

दो दर्जन से ज्यादा IAS-IPS समेत सैकड़ों पुलिसकर्मियों के तबादले की तैयारी कर रही है सरकार.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अगले दो तीन दिन के अंदर प्रशासनिक और पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर फेरबदल की तैयारी चल रही है.लोक सभा चुनाव से पहले तीन साल से ज्यादा दिन से एक रेंज में कार्यरत दरोगा,इंस्पेक्टर के साथ साथ तीन दर्जन IAS-IPS अधिकारियों का तबादला हो सकता है.सूत्रों के अनुसार राज्य की खराब होती कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कई जिलों के पुलिस कप्तान बदले जा सकते हैं.नीतीश सरकार जिलों में नए तेज तर्रार आईपीएस अधिकारियों को पस्थापित कर सकती है.

तीन दर्जन से ज्यादा IAS-IPS अधिकारियों का अगले सप्ताह तबादला हो सकता है.इस तबादले को लोक सभा चुनाव की तैयारी से जोड़कर भी देखा जा रहा है. शिक्षा विभाग को नए अपर आयुक्त भी मिल सकते हैं.के.के. पाठक के काम पर लौटने से मना  करने के बाद शिक्षा विभाग में कड़क तेज तर्रार IAS  अधिकारी संदीप पौंड्रिक को शिक्षा विभाग की जिम्मेवारी सौंपी जा सकती है.कई जिलों के डीएम को भी बदलने की तैयारी चल रही है.सूत्रों के अनुसार तबादले की सूची बनकर तैयार है .22 के बाद अताबदाले का आदेश सामने आ सकता है.

transfer posting