पटना पुलिस को खुला चैलेंज,दिनदहाड़े शूट आउट.

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना में मोहर्रम को लेकर पुलिस चौकसी के वावजूद अपराधियों ने एक बार फिर से खुली चुनौती दे दी. शनिवार की शाम जब मोहर्रम को लेकर पुलिस चौकस थी और सड़कों पर गश्त लगा रही थी तभी कदमकुंआ थाना क्षेत्र के काजीपुर में अपराधियों ने एक साथ दो युवकों को गोली मार दी.इस शूट आउट के बाद ईलाके में  अफरातफरी मच गई. आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को लेकर पीएमसीएच गई.

राजू यादव नामक  युवक को तीन गोलियां मारी गईं, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई वहीं दूसरा शख्स भी गोली लगने से घायल है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार  बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है. कदमकुंआ थाना क्षेत्र में ही पिछले सोमवार को अपराधियों ने एक कारोबारी रमेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. रमेश कुमार उस वक्त घर से बाकरगंज स्थित अपने दुकान पर जाने के लिए निकले थे लेकिन नागा बाबा ठाकुर बाड़ी के पास अपराधियों ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया.

राजधानी पटना में एक ही थाना क्षेत्र में एक सप्ताह के अंदर हुई दूसरी वारदात ने राजधानी की विधि व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा किया है.राज्य में लगातार हत्या, लूट और अपहरण की वारदातें हो रही हैं.अपराधियों की वजह से जनता में खौफ व्याप्त है.पुलिस की तमाम चौकसी को धत्ता बताते हुए अपराधी अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.मुजफ्फरपुर में एक सप्ताह के अंदर दो शूट आउट को अपराधी अंजाम दे चुके हैं.दो बच्चों को अगवा करने की कोशिश कर चुके हैं.

patna shoot out