निलंबित IPS अधिकारी की बढनेवाली है मुश्किल.

IPS आदित्य कुमार के खिलाफ कोर्ट में जल्द दाखिल होगी चार्जशीट, फर्जीवाड़े का है बड़ा आरोप.

सिटी पोस्ट लाइव : निलंबित IPS अधिकारी,गया के पूर्व SSP आदित्य कुमार की मुश्किलें बढती जा रही हैं. आर्थिक अपराध इकाई (EOU) जल्द ही कोर्ट में उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगी. EOU के ADG नैयर हसनैन खान के अनुसार चार्जशीट तैयार करने की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. यह कार्रवाई तत्कालीन DGP एसके सिंघल के साथ पूर्व चीफ जस्टिस संजय करोल के नाम पर की गई जालसाजी के मामले में की जा रही है.

 

गया जिले में शराब से जुड़े एक मामले में आदित्य कुमार के खिलाफ एक FIR दर्ज हुई थी. उस केस को खत्म कराने के लिए आदित्य कुमार ने पटना के रहने वाले अपने दोस्त अभिषेक अग्रवाल के साथ मिलकर जालसाजी की थी. जब इस बात का खुलासा हुआ तो तत्कालीन DGP ने आर्थिक अपराध इकाई में आदित्य कुमार और अभिषेक अग्रवाल व इनके मददगारों के खिलाफ FIR दर्ज करवाया था.इसके बाद छापेमारी कर EOU की टीम ने अभिषेक अग्रवाल समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इनमें अभिषेक अग्रवाल अब भी जेल में बंद है.

 

केस दर्ज होने के बाद से आदित्य कुमार फरार हो गए थे. गृह विभाग ने भी उन्हें निलंबित कर दिया था. ADG के अनुसार अभिषेक समेत सभी 4 आरोपियों के खिलाफ EOU पहले ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. अब आदित्य कुमार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने वाली है. हालांकि, अभियुक्त आदित्य कुमार कोर्ट की शरण में गए हुए हैं. यह मामला हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में भी चल रहा है. दरअसल, इस मामले में आदित्य कुमार एंटीसिपेट्री बेल के लिए पहले लोअर कोर्ट में गए थे. वहां से उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी. फिर वो हाईकोर्ट गए. जब वहां भी उन्हें राहत नहीं मिली तो सुप्रीम कोर्ट में अपील की. वहां से उन्हें राहत मिली और अभी उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगी हुई है.

IPS ADITY KUMAR