जाति के नाम पर उन्माद फैलाने पर होगी जेल.

इंटरनेट मीडिया पर बिहार पुलिस मुख्यालय की पैनी नजर, इंटरनेट मीडिया पर साइबर पेट्रोलिंग .

सिटी पोस्ट लाइव : जाति आधारित गणना के बाद जातियों के नाम पर उन्माद फैलने का खतरा बढ़ गया है. पुलिस इसको लेकर अलर्ट है.उन्माद फैलाने और लोगों को उकसाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है.इंटरनेट मीडिया पर ऐसे पोस्ट करने वालों पर पुलिस मुख्यालय की इंटरनेट मीडिया यूनिट नजर रख रही है.पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर कई यूट्यूब और फेसबुक पर जातियों के नाम पर उन्माद फैलाने वाला पोस्ट करने वाले लोगों से पुलिस सख्ती से निबटेगी. इंटरनेट मीडिया पर उन्माद की कोशिश जाति के नाम पर हो या किसी अन्य के नाम पर इसकी 24 घंटे निगरानी की जा रही है.

 

आगामी पर्व-त्योहार को लेकर भी इंटरनेट मीडिया पर साइबर पेट्रोलिंग हो रही है. जिलों को भी अलर्ट किया गया है.नवादा में देहाती क्षेत्र के बगीचे से बैठकर साइबर ठगी कर रहे युवाओं को लेकर पूछे गए सवाल पर एडीजी मुख्यालय ने कहा कि आर्थिक अपराध इकाई की टीम इस मामले में कार्रवाई कर रही है. नवादा, नालंदा और शेखपुरा व आसपास के इलाके साइबर ठगों के हाट-स्पाट हैं. पुलिस की कार्रवाई के बाद ऐसा लगता है कि वह शहरी से ग्रामीण इलाकों में शिफ्ट हो रहे हैं, उन पर भी निगरानी रखी जा रही है.उन्होंने साइबर अपराध की दुनिया में आने वाले युवाओं से अपील करते हुए कहा कि ऐसा युवा तकनीक का इस्तेमाल समाज की भलाई के लिए सकारात्मक चीजों में करें. अगर कोई परेशानी या मार्गदर्शन चाहितए तो जिले के एसपी से भी मिलकर अपनी बात रख सकते हैं.

Bihar Caste Census