बिहार में लटका एनएच निर्माण का काम .

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में सड़क के कई मेगा प्रोजेक्ट जमीन की उपलब्धता नहीं होने की वजह से बीच में ही फंसे हैं. मुंगेर जिले को 415.15 करोड़ रुपये जमीन का मुआवजा वितरित करने को दिए गए थे, पर वितरण 304.23 करोड़ रुपये का ही संभव हो सका.अब भी 110.92 करोड़ रुपये का वितरण शेष है.हाल मुआवजा वितरण का पूर्वी चंपारण जिले में 998.71 करोड़ रुपये जमीन अधिग्रहण के मुआवजे के लिए उपलब्ध कराए गए थे.   इसमें से केवल 780.43 करोड़ रुपये का ही वितरण संभव हो पाया है. 218.28 करोड़ रुपये अभी तक नहीं बंट सके हैं.

दरभंगा जिले में 264.16 करोड़ उपलब्ध था और वितरण 176.39 करोड़ रुपये का ही हुआ. यहां 42 करोड़ रुपये का वितरण शेष है.पूर्णिया जिले में 164.32 करोड़ रुपये उपलब्ध थे. इसमें से 140.92 करोड़ रुपये का वितरण संभव हो पाया है. अभी 21.86 करोड़ रुपये का वितरण शेष है.सुपौल जिले को 140.98 करोड़ रुपये मुआवजा मद में मिले थे, जिसमें 85.39 करोड़ रुपये का वितरण हुआ . मुआवजा वितरण परेशानी की वजह मुआवजा वितरण में परेशानी की मुख्य वजह यह है कि बहुत से मामलों में किसानों के पास भू स्वामित्व प्रमाण पत्र नहीं है.कुछ मामलों में इसे समय पर उपलब्ध भी नहीं कराया जा रहा है. जमीन की प्रकृति व उसकी दर में परिवर्तन का भी पेच है. ऐसे कुछ मामले न्यायालय में भी लंबित हैं.

national highway