संविधान बदलना चाहती है : ‘बीजेपी’:मुकेश सहनी.

सिटी पोस्ट लाइव : विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी बीजेपी पर बहुत हमलावर हैं. सोमवार को गया में आरजेडी  प्रत्याशी कुमार सर्वजीत के  एक चुनावी सभा में उन्होंने प्रधानमंत्री की तुलना हिटलर से की.उन्होंने कहा, मोदी लोगों को अच्छे दिन का सपना दिखाकर सत्ता तक पहुंचे. मोदी जी ने कहा था कि विदेशों में जमा काला धन वापस लाया जाएगा और सभी लोगों के खाते में 15-15 लाख रुपए दिए जाएंगे. अब भी लोग उसी इंतजार में हैं.

मुकेश सहनी ने  आरोप लगाए कि भाजपा सत्ता में आने के बाद संविधान बदलने की कोशिश कर रही है. हिंदू मुस्लिम को लड़ाया जा रहा है. आज देश गलत हाथों में चला गया है. अब इसे हटाने के लिए आजादी की लड़ाई की तरह हमे संघर्ष करना पड़ेगा.गौरतलब है कि मुकेश सहनी को बीजेपी ने जब भाव नहीं दिया तो वो महागठबंधन के साथ आ गये.महागठबंधन में शामिल होने के बाद उन्होंने पिछडो-अति-पिछड़ों की पार्टियों को समाप्त कर देने का आरोप लगाया था.

mukesh sahani