ट्रैफिक चालान को लेकर पटना में BJP का प्रदर्शन.

ट्रैफिक चालान को लेकर पटना में BJP का प्रदर्शन.

सिटी पोस्ट लाइव : पटना में ट्रैफिक नियम को लेकर लोग परेशान हैं. उनका online चालान कब कट जा रहा है, उन्हें पता ही नहीं चलता.हेलमेट नहीं पहनने को लेकर एक दिन में एक चालान नहीं बल्कि कई कई चालान कट जा रहे हैं.परिवहन मंत्री मामले की समीक्षा का भरोसा दे रही हैं लेकिन ट्रैफिक पुलिस एक दिन में एक ही गाडी का कईबार चालान काटे जाने को सही ठहरा रही है. आम जनों में काफी आक्रोश है.भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटना के बांस घाट इलाके में ट्रैफिक नियमों का विरोध करते हुए परिवहन मंत्री शिला मंडल और नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

भाजपा नेताओं ने सिस्टम का अंतिम संस्कार कर विरोध भी जताया. पटना में एक ही वाहन का एक दिन में कई बार चालान काटा गया है. इसे लेकर लोगों में काफी आक्रोश है.प्रदर्शन में शामिल भाजपा कार्यकर्ता कल्लू का कहना है कि गरीब लोग एक ही दिन में बार बार चालान कटने से परेशान हैं. इस नियम को तत्काल वापस लेना चाहिए.पटना में फिलहाल ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने को लेकर सख्ती बरती जा रही है. यातायात पुलिस ने ADG के अंगरक्षक का ही सीट बेल्ट नहीं लगाने पर 1000 रुपए का चालान काट दिया है.

patna traffic police