IRTC मामले में लालू प्रसाद को लेकर आज सुनवाई.

चार्ज फ्रेम करने पर बहस की जाएगी, रेलवे के बड़े बड़े होटलों के टेंडर प्रक्रिया में हुई थी गड़बड़ी .

सिटी पोस्ट लाइव : रेलवे होटलों के टेंडर से जुड़े आईआरसीटीसी मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट दिल्ली में आज सुनवाई होगी. इसमें सह आरोपियों की तरफ से चार्ज फ्रेम करने पर बहस की जाएगी. इससे पहले की सुनवाई में लालू प्रसाद के वकील ने कहा था कि सीबीआई, रेलवे में पॉलिसी बनाने में लालू प्रसाद के दखल को साबित नहीं कर पा रही है.

2004 से 2009 के बीच लालू प्रसाद देश के रेल मंत्री थे। इस दौरान रेलवे बोर्ड ने विभाग के होटलों और ट्रेनों मे कैटरिंग सेवा आईआरसीटीसी को सौंप दिया था.झारखंड के रांची और ओडिशा के पुरी में स्थित होटलों के टेंडर में गड़बड़ी के मामले उजागर हुए थे. सीबीआई ने इस मामले में लालू प्रसाद सहित अन्य कई लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर रखा है.

IRTC SCAM