आरा से गिरफ्तार हुए JDU के एमएलसी राधा चरण सेठ.

सिटी पोस्ट लाइव : JDU के एमएलसी राधा चरण साह उर्फ सेठ को केन्द्रीय जांच एजेंसी ईडी की टीम ने आरा से गिरफ्तार कर लिया है.बुधवार की सुबह से ही राधा चरण सेठ के आरा स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही थी, जिसके बाद देर शाम ईडी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.हालांकि ईडी की टीम द्वारा गिरफ्तार किए जाते ही राधा चरण सेठ ने तबीयत खराब होने की शिकायत की.ई़डी की टीम सीआरपीएफ की कड़ी सुरक्षा में राधा चरण सेठ को लेकर अपने साथ गई है.  सीआरपीएफ की कड़ी सुरक्षा के बीच जेडीयू के एमएलसी राधा चरण सेठ का मेडिकल चेकअप जारी है.

भोजपुर में जेडीयू एमएलसी राधाचरण साह उर्फ सेठ जी के ठिकानों पर ईडी की टीम ने बुधवार सुबह 4 बजे करीब 20 अफसरों की टीम के साथ उनके तीन ठिकानों पर रेड की थी. टीम के साथ लोकल पुलिस और सीआरपीएफ जवान भी मौजूद थे. राधाचरण साह के आरा शहर के बाबू बाजार वाले घर, होटल और अनाईठ के फार्म हाउस पर ये कार्रवाई चल रही थी.सेठ जी के नाम से मशहूर इस राजनेता की गिरफ्तारी बालू के अवैध कारोबार समेत अन्य वित्तीय गड़बड़ी को लेरर हुई है.

ईडी के अधिकारी बैंक ट्रांजेक्शन और पेपर खंगाल रहे थे. कुछ दिन पहले ही सेठ जी और उनके बेटे को आरा से पटना पूछताछ के लिए भी ईडी ने बुलाया था. आय से अधिक संपत्ति और टैक्स चोरी के मामलों में उनसे पूछताछ हो रही थी. एक सप्ताह पहले ईडी ने एमएलसी और उनके बड़े बेटे कन्हैया प्रसाद को समन भेजा था जिसके बाद दोनों पिता-पुत्र पटना गए थे.राधाचरण सेठ राजनीति के साथ-साथ बिजनेस से भी जुड़े हैं. उनके कई होटल, रिसॉर्ट के अलावा व्यवसायिक प्रतिष्ठान हैं, इसके अलावा सेठ रियल स्टेट और बालू के भी कारोबार में शामिल रहे हैं. सेठ जी पिछले कई दिनों से जांच एजेंसी की रडार पर थे. जेडीयू में आने से पहले वो राजद में थे और लालू प्रसाद के खास माने जाते थे.

RADHACHARAN SETH