JDU के बागी विधायकों को नहीं मिलेगी सजा.

सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी  के उन विधायकों से मुलाकात की, जो  विश्वास मत पर मतदान से पहले खेला करने में लगे हुए थे.वो बड़ी घेराबंदी और  मान-मनुहार के बाद  मतदान में शामिल हुए थे.मुलाकात के दौरान ईन बागी विधायकों ने अपनी समस्याएं बताई. वादा किया कि दल और नेतृत्व के प्रति वफादार रहेंगे. बदले में मुख्यमंत्री ने भी भरोसा दिया कि उनकी समस्याएं हल होंगी. कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं होगी.बांका जिले के बेलहर के JDU  विधायक मनोज यादव ने कहा कि उन्हें नेतृत्व से कोई तकलीफ नहीं है.उन्हें  बांका से दल के सांसद गिरिधारी यादव के रवैये से नाराजगी है.

मनोज ने कहा कि वे पहले की तरह जदयू के लिए काम करते रहेंगे.परबत्ता के जदयू विधायक डॉ. संजीव ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान अपने क्षेत्र की समस्याओं के निदान के लिए एक आवेदन दिया. इसमें अगवानी घाट सुल्तानगंज पुल के जल्द निर्माण की मांग की गई है. विधायक ने बताया कि नीतीश कुमार हमारे गार्जियन हैं. गार्जियन कभी नाराज नहीं होते हैं. बच्चों की गार्जियन से नाराजगी हो सकती है. अब सब ठीक है.डॉ. संजीव उन विधायकों में शामिल हैं, जिन्होंने विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के विरूद्ध पेश अविश्वास प्रस्ताव के मतदान में हिस्सा नहीं लिया. सरकार के विश्वास मत के मतदान में भी शामिल हुए.

मुख्यमंत्री ने विधायक सुदर्शन से भी मुलाकात की। सुदर्शन लंबे समय से नाराज चल रहे हैं. उनकी नाराजगी शेखपुरा में पूर्व भवन निर्माण मंत्री डॉ. अशोक चौधरी की सक्रियता को लेकर थी.12 फरवरी को वह विधानसभा में विपक्षी सदस्यों के लिए निर्धारित द्वार से सदन में आए थे. बाद में सत्ता पक्ष में निर्धारित सीट पर बैठ गए.

CM Nitish Kumarjdu rebel mlas