फ्लोर टेस्ट में किसका साथ देंगे जीतन राम मांझी?

, नाराजगी के बीच कर दिया बड़ा एलान. Bihar Floor Test 

सिटी पोस्ट लाइव : झारखण्ड में हेमंत सोरेन की अग्नि परीक्षा हो गई.वो पास हो गए.लेकिन बिहार में नीतीश कुमार की बड़ी परीक्षा 12 फरवरी को है.बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार इस दिन  अग्निपरीक्षा होगी. नीतीश कुमार को विश्वास मत हासिल करना होगा. नीतीश कुमार  बीजेपी और मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के साथ मिलकर सरकार बनाई है. मांझी नीतीश कुमार से कुछ नाराज दिखाई दे रहे हैं. उनकी नाराजगी मंत्री पद और विभाग को लेकर है.लेकिन मांझी ने फ्लोर टेस्ट को लेकर अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है.उन्होंने कहा है कि हम नीतीश जी और एनडीए के साथ हैं. 12 फरवरी को जो फ्लोर टेस्ट होगा उसमें डट कर हम पार्टी एनडीए का साथ देगी.

जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले नीतीश कुमार से 2 मंत्री पद की मांग कर रहे हैं. एक तो उनके बेटे को मंत्री पद मिल चुका है,  वो चाहते हैं उनकी पार्टी के विधायक अनील कुमार को भी  मंत्री बनाया जाए.विभाग को लेकर भी उनकी नाराजगी है.उन्होंने कहा है कि  “हमेशा उन्हें  एक ही विभाग मिलता है . ये अच्छा नहीं लगता है..उन्हें लगता है कि  जान बूझ कर उनके  समाज को नजरअंदाज किया जा रहा है.मांझी ने ये भी साफ़ कर दिया कि  इसके कारण समर्थन देने और लेने का कोई फर्क नहीं पड़ेगा.वो  । 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट में एनडीए का साथ देंगे.”

CM Nitish Kumarfloor test