नीतीश कुमार के हाल पर क्यों चिंतित हैं तिवारी जी?

सिटी पोस्ट लाइव : नवादा में नीतीश जी को सुनना और देखना बहुत ही पीड़ादायक था. उनके साथ मेरा बहुत पुराना संबंध रहा है. नीतीश पहली बार बीजेपी  को छोड़ कर उस गठबंधन से बाहर आए थे तो लोकसभा के बाद विधानसभा चुनाव में उनकी पहल पर आरजेडी , कांग्रेस तथा अन्य दलों के साथ मिल कर गठबंधन बना था. उन्हीं के नेतृत्व में वह चुनाव लड़ा गया.शिवानंद ने कहा कि मोदी-शाह को पराजित करने के लिए नीतीश कुमार ने पूरी ताकत लगा दी थी. वे मोदी के विकल्प के रूप में उभरे भी, लेकिन कल उन्हें नवादा में सुनना देखना पीड़ा दायक रहा.ये कहना है RJD के  वरिष्ठ नेता शिवाद तिवारी का.

राष्ट्रीय जनता दल ने लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी नेताओं को प्रभारी पद की जिम्मेदारी सौंपी है. पार्टी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. सुरेश पासवान को औरंगाबाद, शक्ति सिंह यादव को नवादा, गया के लिए आजादी गांधी, जमुई के लिए फुलेना सिंह, बांका के लिए मधु मंजरी को प्रभारी बनाया गया है. पूर्णिया में मुन्ना यादव, मो. शमीम अहमद को प्रभारी का जिम्मा दिया गया है. सुपौल में भीम प्रसाद यादव, अररिया में विजय कुमार मंडल, अजय कुमार सिंह, मधेपुरा में अशोक कुमार सिंह, दरभंगा में अनिल सहनी, उजियारपुर में सुनील कुमार पुष्पम, मुंगेर में विजय सम्राट समेत अन्य लोगों को प्रभारी नियुक्त किया गया है.

LALU YADAV