नीतीश कुमार ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य.

सिटी पोस्ट लाइव :आज उगते सूरज को  अर्ध्य अर्पण के साथ ही लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का चार दिवसीय अनुष्ठान  संपन्न हो गया. व्रतियों ने नदी और तालाब के किनारे और घरो की छत पर अनुष्ठान किया था. आज सोमवार को सुबह 6 बजे  व्रतियों ने दीप जलाकर उग हे सूरुज देव… परंपरागत छठ गीत गाते हुए पूजा-अर्चना की.गंगा घाटों पर छठ व्रतधारियों के हाथ से छठ पूजा का प्रसाद लेने के लिए लाखों लोग सुबह सुबह पहुँच गये थे.

आज पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने परिवार के साथ सुबह उगते हुए सूरज को अर्घ्य दिया.सीएम नीतीश कुमार द्वारा सूर्य को अर्घ्य देने का वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सीएम नीतीश कुमार लोटा में दूध लेकर सूर्य भगवान को अर्घ्य दे रहे हैं.उन्होंने छठ व्रतियों से प्रसाद लेकर  ग्रहण किया.गौरतलब है कि छठ पूजा का प्रसाद घाटों पर जाकर मांगने का विधान है.छठ का प्रसाद मांगनेवालों और देनेवालों ,दोनों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

Chhath Puja 2023