बुरे फंसे तमिलनाडु के मंत्री स्टालिन,कोर्ट में सुनवाई शुरू.

सिटी पोस्ट लाइव :सनातन धर्म के खिलाफ बयान देकर  तमिलनाडु के युवा कल्याण एवं विकास मंत्री उदय निधि स्टालिन बुरे फंसे हैं. सनातन धर्म के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में एमपी/एमएलए अदालत के विशेष न्यायाधीश सारिका वहालिया की अदालत में दायर परिवाद पर आज  गुरुवार को सुनवाई हुई. शिकायतकर्ता आचार्य किशोर कुणाल ने मामले में अपना बयान दर्ज कराया.

यह परिवाद श्री महावीर स्थान न्यास समिति के सचिव एवं पूर्व आइपीएस आचार्य किशोर कुणाल की ओर से अधिवक्ता सच्चिदानंद शर्मा ने आईपीसी की धारा 295ए, 153ए, 153 बी, 115, 166, 298 एवं 505 के तहत दायर किया था.परिवाद में मंत्री उदय निधि स्टालिन के उस बयान को सनातन धर्मावलंबियों की भावना को ठेस पहुंचाने वाला बताया गया है, जिसमें उन्होंने सनातन धर्म को रोग जनित कीटाणुओं और जीवाणुओं के समान बताया था.

KISHOR KUNALstalin