राजभवन-के.के. पाठक फिर आमने-सामने.

राजभवन की रोक के बाद भी कुलपतियों-कुलसचिवों की बैठक करने जा रहे हैं के.के. पाठक.

सिटी पोस्ट लाइव : आज  बुधवार को पूर्वाह्न ग्यारह बजे से अपर मुख्य सचिव केके पाठक की अध्यक्षता में सभी कुलपतियों, कुलसचिवों और परीक्षा नियंत्रकों की बैठक बुलायी गयी है.यह बैठक विकास भवन के मदन मोहन झा स्मृति सभागार में होगी. गौरतलब है  राजभवन सचिवालय ने इस बैठक में कुलपतियों को आने पर रोक लगा दी है.इसके बावजूद शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों में परीक्षा और परीक्षाफल को लेकर समीक्षा बैठक करने पर अड़ा हुआ है.

अब देखना दिलचस्प होगा कि बैठक में विश्वविद्यालयों से कौन-कौन अधिकारी शामिल होते हैं.इससे पहले 24 फरवरी को शिक्षा विभाग ने सभी कुलपतियों समेत पदाधिकारियों को आगाह किया था कि विभागीय बैठक में जो भाग नहीं लेंगे, उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी.विभाग की बैठक में भाग लेना आपसभी के लिए अनिवार्य है.पूर्णिया विश्वविद्यालय और मगध विश्वविद्यालय के कुलपतियों ने इस बैठक में भाग लेने हेतु राजभवन सचिवालय से मार्गदर्शन मांगा था.राजभवन ने इस बैठक में शामिल होने की राजभवन की रोक के बाद भी शिक्षा विभाग अपने निर्णय पर कायम है.

kk PATHAK