1.70 लाख टीचर्स की होगी बहाली की प्रक्रिया आज से शुरू.

परीक्षा का आयोजन 19, 20, 26 और 27 अगस्त को किया जाना है और रिजल्ट दिसंबर महीने तक .

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में 1.70 लाख शिक्षकों के बहाली की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित कराई जानेवाली इस परीक्षा के  शिक्षक अभ्यर्थी आज 15 जून से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की प्रक्रिया 12 जुलाई तक चलेगी. परीक्षा का आयोजन 19, 20, 26 और 27 अगस्त को किया जाना है. रिजल्ट दिसंबर तक आएगा.

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए और सामान्य वर्ग के पुरुष और अन्य के लिए 750 रुपए तय किया गया है. अपीयरिंग कैंडिडेट को भी इस परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. 31 अगस्त 2023 तक जिन छात्रों की पात्रता परीक्षा हो जायेगी, लेकिन रिजल्ट नहीं आया है. उन अभ्यर्थियों को शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा.अपीयरिंग कैंडिडेट को शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में शामिल होने के लिए अंडरटेकिंग देना पड़ेगा.उन्हें  बताना होगा कि उनकी पात्रता परीक्षा निर्धारित तिथि तक संपन्न हो जाएगी. यह अवसर बीएड, डीएलएड, सीटेट, बीटेट और एसटेट जैसे पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को मिलेगा.

आयोग के अनुसार कक्षा 1 से 5 तक के लिए- 79,943,कक्षा 9-10 के लिए- 32,916 और कक्षा 11-12 के लिए- 57,602 पद हैं.प्राइमरी स्कूल (क्लास 1 से 5) के शिक्षकों का वेतनमान ( मूल वेतन) 25,000/- प्रतिमाह होगा. अन्य भत्ते स्थायी एवं नई पेंशन योजना के नियमानुसार मिलेगें.मिडिल स्कूल (क्लास 9 से 10) के शिक्षकों का वेतनमान :- मूल वेतन 31,000/- प्रतिमाह होगा.हायर सेकेंडरी स्कूल (क्लास 11 से 12)के शिक्षकों के वेतनमान : मूल वेतन 32,000/- प्रतिमाह होगें और अन्य भत्ते। स्थायी और नई पेंशन योजना के नियमानुसार मिलेगें.

TEACHERS APPOINTMENT