मोकामा के सिक्‍स लेन पुल निर्माण का रास्‍ता साफ.

सिटी पोस्ट लाइव : मोकामा के राजेंद्र सेतु के समानांतर बन रहे औंटा-सिमरिया छह लेन पुल के  निर्माण के बारे में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा दिये गये अपडेट के अनुसार अगले वर्ष अक्टूबर में निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. 1161 करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण कार्य पिछले वर्ष यानी 2022 के फरवरी में ही पूरा किया जाना था.राजेंद्र सेतु के समानांतर बन रहे पुल की भौतिक प्रगति के संबंध में यह जानकारी दी गयी है कि अभी तक 65.11 प्रतिशत निर्माण कार्य ही पूरा हो पाया है. एक वर्ष में 35 प्रतिशत काम किए जाने के लक्ष्य पर काम होना है.

 

अगस्त 2017 में इस पुल के निर्माण के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के साथ निर्माण कंपनी का करार हुआ था. काम शुरू करने की तारीख 2018 में मिली थी.इस पुल की कुल लंबाई 8.150 किमी है. अद्यतन रिपोर्ट के अनुसार, अब तक मात्र 3.08 किमी पुल का ही निर्माण संभव हो पाया है. इसमें एप्रोच रोड शामिल नहीं है.पुल के निर्माण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रेलवे के साथ तकनीकी पेच की वजह से एक छोर से निर्माण का मामला फंसा था. रेल अंडर ब्रिज का निर्माण एप्रोच रोड के तहत होना था.अब इसे संशोधित किया गया है. इसे रेलवे से मंजूरी मिल गयी है.

Patna Six Lane Bridge