बिहार-यूपी के 11 ठिकानों पर NIA का ताबड़तोड़ छापा.

माओवादियों की भारत-विरोधी साजिश के खिलाफ NIA की टीम ने उत्तर प्रदेश और बिहार में किया रेड.

सिटी पोस्ट लाइव :  शनिवार को बिहार के कैमूर और उत्तर प्रदेश के बलिया में 11 ठिकानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने छापेमारी की. यह कार्रवाई सीपीआइ माओवादियों की भारत-विरोधी साजिश से जुड़े कांड में की गई है.इस दौरान एनआइए की टीम ने मोबाइल फोन, सिम कार्ड समेत कई डिजिटल उपकरण, नक्सलियों की वर्दी और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं. पिछले साल 10 नवंबर को बलिया से पांच अभियुक्तों को हथियार, आपत्तिजनक दस्तावेज, साहित्य और किताबों के साथ गिरफ्तार किया गया था. इस मामले को सबसे पहले यूपी एटीएस ने दर्ज किया था, जिसके बाद एनआइए ने इसकी जांच संभाली.

नक्सली उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में कैडर को फिर से पुनर्गठित करने की साजिश रच रहे थे. इस मामले में गिरफ्तार चार आरोपितों के विरुद्ध फरवरी में चार्जशीट भी हो चुकी है. इसी सिलसिले में कैमूर व बलिया में छापेमारी की गई. भभुआ के  बेलांव थाना क्षेत्र के बसुहारी गांव में शनिवार को एनआइए की टीम ने छापेमारी की. पुलिस सूत्रों व ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, बसुहारी गांव निवासी नथुनी राम के यहां कुछ वर्ष पूर्व एक नक्सली की गिरफ्तारी हुई थी. तब कुछ हथियार भी बरामद किए गए थे.इसी मामले में एनआइए की टीम बसुहारी गांव पहुंची और नथुनी राम के घर की तलाशी लेकर पूछताछ की.

NIA RAID