बिहार पुलिस के फेसबुक पेज पर PM मोदी, मचा बवाल.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार पुलिस के फेसबुक पेज पर रविवार की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर केंद्रित एक भोजपुरी गीत का वीडियो लिंक पोस्ट कर दिया गया.गीत के बोल थे- मोदी जी गली-गली में शोर, न बाटे राउर जोर.देखते देखते ही यह विडियो वायरल हो गया. पांच मिनट बाद ही इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया.लेकिन इस पोस्ट का स्क्रीनशाट वायरल हो गया. बिहार पुलिस की ओर से फेसबुक पेज पर सफाई देते हुए कहा गया कि 23 अप्रैल को सोशल मीडिया सेंटर में कार्यरत एक कर्मी के द्वारा बिहार पुलिस के फेसबुक पेज पर अनधिकृत रूप से एक पोस्ट शेयर किया गया था, जिसे संज्ञान में आते ही डिलीट कर दिया गया.

उक्त कर्मी को सोशल मीडिया सेंटर से हटा दिया गया है.गौरतलब है बिहार के नए डीजीपी आरएस भट्टी के कमान संभालने के बाद बिहार पुलिस ने इंटरनेट मीडिया के जरिए लोगों से संवाद बढ़ाने का काम बड़े स्तर पर शुरू किया है.इसी साल फरवरी में बिहार पुलिस के सोशल मीडिया सेंटर का उद्घाटन हुआ है. इसके तहत फेसबुक, ट्विटर के जरिए आम लोगों तक बिहार पुलिस अपनी बात पहुंचा रही है.पुलिस के अच्छे काम, बड़े अपराध पर की गई कार्रवाई आदि की जानकारी भी लगातार फेसबुक और ट्विटर के जरिए अपडेट की जाती है.लेकिन यहीं पेज पीएम मोदी के चुनाव प्रचार का जरिया बन गया.

bihar police facebook