सिटी पोस्ट लाइव
पटना: जन सुराज पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज भारती ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी की 125 सदस्यीय कोर कमेटी का ऐलान किया। इस कोर कमेटी में पूरे बिहार से जमीनी स्तर के नेताओं को जगह दी गई है, जो अब पार्टी के संगठन को जिलों में मजबूती से खड़ा करेंगे। इस दौरान मनोज भारती ने बताया कि यह कोर कमेटी दलित, ईबीसी, जनरल, एसटी, बैकवर्ड और अल्पसंख्यक समुदायों के प्रतिनिधियों से भरी हुई है। उन्होंने कहा कि इस बार पार्टी ने 22 दलित, 28 ईबीसी, 14 जनरल, 2 एसटी और 37 बैकवर्ड वर्ग से प्रतिनिधि चुने हैं, वहीं 25 अल्पसंख्यक और 20 महिला नेताओं को भी स्थान दिया गया है।
मनोज भारती ने इस अवसर पर पार्टी की नीतियों और आगामी चुनावी रणनीतियों पर भी बात की और कहा कि उनकी पार्टी समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाली है। उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी का उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि हर समाजिक वर्ग के अधिकारों की रक्षा करना है। “हमारी कोशिश है कि जन सुराज हर वर्ग को साथ लेकर चलता है, ताकि समाज में समानता और न्याय का एहसास हो। यह कोर कमेटी बिहार में बदलाव लाने का मजबूत आधार बनेगी।”
वहीं पार्टी प्रवक्ता सौरभ कुमार ने कहा कि “पार्टी का हर कदम बिहार के आम जनता की आवाज़ बनेगा। हम सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देंगे और हर समुदाय की बेहतरी के लिए काम करेंगे।” ई कोर कमेटी के गठन से पार्टी की उपस्थिति पंचायत और प्रखंड स्तर पर बहुत ही मजबूत होने वाली है। ये सदस्य जमीनी स्तर पर राजनीतिक कार्य करेंगे, जिससे पार्टी की नीतियों और विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जा सकेगा। उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी के इस कदम से बिहार में समाज के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व होगा और यह जन सुराज के विकास की दिशा में एक अहम कदम है।