सिटी पोस्ट लाइव
पूर्णिया: पूर्णिया में बॉलीवुड के बड़े सितारों का महाजुटान होने जा रहा है। इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन पनोरमा ग्रुप की ओर से किया जा रहा है। पनोरमा ग्रुप के सीएमडी संजीव मिश्रा ने इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर सिटी पोस्ट लाइव से विशेष बातचीत की। सिटी पोस्ट लाइव से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे स्थानीय कलाकारों को आगे बढ़ाने के मकसद से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं।
संजीव मिश्रा ने कहा कि रविवार की शाम पांच बजे पनोरमा ई होम्स में फ़िल्मी सितारों का महाजुटान होगा। उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने और कलाकारों का हौसला बढ़ाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बिहार के स्थानीय कलाकारों में हुनर की कोई कमी नहीं है, लेकिन उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए अवसर और मंच नहीं मिल पाता। अब ऐसा नहीं होगा। वे स्थानीय कलाकारों को मंच और अवसर दोनों दिलाएंगे।
संजीव मिश्रा ने कहा कि रविवार छुट्टी का दिन है। लोग यहां आए और कार्यक्रम का आनंद उठाए। कोई एंट्री फ़ी नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी स्थानीय अखबारों में गेट पास छपा है। अखबार की कटिंग लेकर जो कोई भी आएँगे, उन्हें प्रवेश मिलेगा। कोई शुल्क नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि उनके फ़ेसबुक पेज पर जाकर भी गेट पास डाउनलोड किया जा सकता है। गेट पास की फ़ोटो कॉपी लेकर आने वालों को भी बिना कोई शुल्क के प्रवेश दिया जाएगा। संजीव मिश्रा ने यह भी कहा कि अगर कोई गेट पास नहीं भी होगा, तब भी जो लोग आएंगे उन्हें प्रवेश दिया जाएगा।
संजीव मिश्रा के ऑफ़िशियल फ़ेसबुक पेज पर जाकर भी गेट पास डाउनलोड किया जा सकता है और इसे मोबाइल पर दिखाकर प्रवेश किया जा सकता है। डांस, सिंगिग, और स्पोर्ट्स को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजन किए जाते हैं, ताकि स्थानीय कला खत्म न हो। बॉलीवुड से तुषार कपूर, महिमा चौधरी, एहसान कुरैशी और दूसरे कलाकार पूर्णिया पहुंच रहे हैं।