‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ को लेकर बीजेपी-जेडीयू आमने-सामने.

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ को लेकर बीजेपी और जेडीयू के बीच घमाशान शुरू हो गया है. जेडीयू ने इस यात्रा पर ऐतराज जताया है. जेडीयू ने बीजेपी के एक विधायक ने सीमांचल के कुछ जिलों को मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग का भी विरोध किया है. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू और बीजेपी के बीच दो-दो मुद्दों पर मतभेद सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है.

आगामी 18 अक्टूबर (शुक्रवार) से गिरिराज सिंह ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ पर निकल रहे हैं. इस दिन वह भागलपुर से रवाना होंगे और उनकी यात्रा 19 अक्टूबर को कटिहार पहुंचेगी. इसके बाद वह 20 अक्टूबर को पूर्णिया में पहुंचेंगे. 21 अक्टूबर को अरिया और 22 अक्टूबर को किशनगंज में उनका कार्यक्रम है. गिरिराज सिंह का कहना है कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो हुआ है उसको देखते हुए सीमांचल के हिंदुओं को वह जगाने के लिए अपनी यात्रा कर रहे हैं. उनकी इस यात्रा को जहां बीजेपी अपना समर्थन दे रही है, वहीं जेडीयू ने इसका विरोध किया है.

जेडीयू के विधान पार्षद नीरज कुमार ने सवाल उठाते हुए कहा है कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सात निश्चय पार्ट 2 पर काम हो रहा है. बिहार में किस धर्म के लोगों के साथ कोई परेशानी होती है तो अपने माता-पिता की सेवा करने के लिए नीतीश कुमार के नाम पर चल पड़ते हैं. बिहार के लोग पहले से जगे हुए हैं और उनको जगाने की जरूरत नहीं है. नीरज कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि इस यात्रा से जदयू का कोई संबंध नहीं है. उन्होने कहा कि बिहार की सरकार सीमांचल में हिंदू हो या मुसलमान हों, सबों के लिए एक जैसा काम कर रही है.

सीमांचल के जिलों को मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश बनाने की बीजेपी की मांग को लेकर भी जेडीयू ने सवाल उठाया है. गौरतलब है कि बीजेपी विधायक हरिभूषण सिंह ठाकुर बचौल ने गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा का समर्थन करते हुए सीमांचल को केंद्र शासित बनाने की मांग कर दी है. हरिभूषण सिंह बचौल ने कहा कि इस देश का विभाजन धर्म के आधार पर हुआ था. हमारे पूर्वजों की महानता के कारण विशाल हृदय और सनातन की विशाल सहृदयता के कारण हमने सबों को एक माना. हिंदुओं को जगाने के लिए जो बांग्लादेश और पाकिस्तान में हुआ है उसकी पुनरावृत्ति बिहार और देश में ना हो यही कारण है कि गिरिराज सिंह यह यात्रा निकाल रहे हैं.

हरि भूषण सिंह ठाकुर ने कहा कि जिन जिला विधानसभा या प्रखंड में 25% से अधिक मुस्लिम आबादी हो गई है, वहां हिंदू के किसी भी वर्ग जाति के धर्म सुरक्षित नहीं है. सीमांचल में हिंदू अल्पसंख्यक हो गए, बांग्लादेशी घुसपैठियों का कब्जा हो गया. यह अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से सटे इलाके हैं और यहां सावधानी बरतनी जरूरी है. बचौल ने यह भी कहा कि सीमांचल, दरभंगा, मधुबनी समेत कई जिलों में हिंदुओं की बहन-बेटियों की सुरक्षा पर खतरा है. धर्म के नाम पर देश का विभाजन हुआ था. भारत बना हिंदू राष्ट्र, पाकिस्तान बना मुस्लिम राष्ट्र, इसलिए सीमांचल को केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाए. सीमांचल में हिंदुओं को हर तरीके से प्रताड़ित किया जा रहा है.

Share This Article