सिटी पोस्ट लाइव
पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा का विवाद अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज बीपीएससी के कार्यालय पहुंचे उन अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्होंने रजिस्ट्रेशन तो कर लिया था, लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण वे फॉर्म नहीं भर पाए। इन अभ्यर्थियों ने बताया कि 85 हजार से अधिक लोग रजिस्ट्रेशन कर चुके थे, लेकिन तकनीकी कारणों के चलते वे आवेदन नहीं कर सके। उनका कहना है कि उन्हें अब एक और मौका दिया जाए, ताकि वे फॉर्म भर सकें और परीक्षा में शामिल हो सकें।
इन अभ्यर्थियों ने बिहार लोक सेवा आयोग से तुरंत निर्णय लेने की अपील की है। कई अभ्यर्थियों का कहना है कि वे लंबे समय से इस परीक्षा की तैयारी कर रहे थे और अब तकनीकी समस्याओं की वजह से उनका भविष्य अधर में लटक गया है। हालांकि, एक अभ्यर्थी ने कहा, “हमारे पास अब कोई रास्ता नहीं बचा है। हमने बहुत मेहनत की है और इस परीक्षा का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब अगर हमें फिर से आवेदन का मौका नहीं मिलता तो हमारी मेहनत बेकार हो जाएगी।”
अब देखना यह है कि बिहार लोक सेवा आयोग इन परेशानियों का कोई समाधान निकालेंगे या नहीं, या फिर अभ्यर्थियों की उम्मीदों पर जल्द ही पानी फिर जाएगा।