सिटी पोस्ट लाइव : गुरुवार को हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ता बढ़ाने पर सहमति बन गई है. मिली जानकारी के अनुसार बिहार में अब बिहार में अब महंगाई भत्ता 50 की जगह 53 प्रतिशत कर दिया है. नीतीश सरकार के इस फैसले को बिहार सरकार के कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए नए साल से पहले बिहार के करीब 11 लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा माना जा रहा है.
नीतीश कैबिनेट से स्वीकृति मिलते ही कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते का एरिअर 1 जुलाई 2024 से जोड़कर मिलेगा. आज कैबिनेट की बैठक में 38 एजेंडे पर मुहर लग गयी है. बिहार कैबिनेट की बैठक में बिहार सोशल मीडिया और ऑनलाइन मीडिया नियमावली 2024 को भी स्वीकृति मिल गयी है.कैबिनेट की बैठक में सीतामढ़ी के पुनौरा धाम मंदिर के आसपास पर्यटकीय की विकास के लिए 50 एकड़ भूमि अधिग्रहण के लिए 120 करोड़ 58 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है.
पटना में शहरी क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत करने की मकसद से डीएसपी के 3, पुलिस इंस्पेक्टर के 3, दरोगा के 9, पुलिस अवर निरीक्षक के 18 और सिपाही के 120 समेत 153 पदों के सृजन की भी स्वीकृति मिली है.पटना मेट्रो रेल परियोजना के तहत प्रायोरिटी कॉरिडोर के कार्यानवयन के लिए 115 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी.