मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिया इस्तीफ़ा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव

रांची: हेमंत सोरेन ने आज राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से राजभवन जाकर मुलाकात की और झारखंड में सरकार बनाने के लिए दावा पेश किया। हेमंत सोरेन 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। हेमंत सोरेन ने आज राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से राजभवन जाकर मुलाकात की और अपना इस्तीफ़ा उन्हें सौप दिया। राज्यपाल ने उनका इस्तीफ़ा स्वीकार करते हुए उन्हें अगली सरकार के गठन तक सीएम पद पर बने रहने का आग्रह किया है।

महागठबंधन का शिष्टमंडल आज राज्यपाल से मिला और महागठबंधन के नवनिर्वाचित विधायकों का समर्थन पत्र उन्हें सौंपा। इसके बाद राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने हेमंत सोरेने को सरकार बनाने के लिए आमंत्रण दिया।

इससे पहले मुख्यमंत्री आवास में उन्होंने विधायक दल की बैठक में विधायकों से बात की। विधायक दल की बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, आरजेडी, और माले के विधायक शामिल हुए। विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेने महागठबंधन के सभी विधायक 11 बजे मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए और मीटिंग में हिस्सा लिया।

विधानसभा चुनाव में इस बार महागठबंधन ने शानदार जीत हासिल की। गठबंधन को 56 सीटों पर जीत मिली है। झामुमो को 34 सीटें मिली हैं। कांग्रेसको 16, आरजेडी को चार सीटें, माले को दो सीटें मिली हैं। बैठक में हेमंत सरकार को समर्थन देने के पत्र पर सभी विधायकों ने हस्ताक्षर किया और फिर विधायकों के समर्थन का यह पत्र लेकर हेमंत सोरेन ने राज्यपाल के पास पहुँचकर सरकार बनाने का दावा पेश किया।

प्रचंड जीत से हेमंत सोरेन काफ़ी उत्साहित दिख रहे हैं। कल जीत के तुरंत बाद उन्होंने कहा कि आइए साथ चलकर हम सोना झारखंड के निर्माण का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में काम करेगी। उन्होंने इसे लेकर जनता से सुझाव भी मांगा है। हेमंत ने कहा कि लोगों की समस्याओं को खत्म करने की उनकी सरकार पूरी कोशिश करेगी। हेमंत ने कहा कि हम एक नई ऊर्जा और नई ताकत के साथ झारखंड को सोना झारखंड और हीरा झारखंड बनाने की कोशिश करेंगे।

 

 

 

 

Share This Article