हेमंत सोरेन ने चौथी बार झारखंड के सीएम पद की शपथ ली

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव

रांची: हेमंत सोरेन ने आज चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित किया गया, जहां राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उन्हें शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, और अन्य कई दिग्गज शामिल हुए।

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान हेमंत सोरेन के परिवार के सदस्य उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन, मां रूपी सोरेन, और पत्नी कल्पना सोरेन भी मंच पर मौजूद थीं। समारोह में देशभर से कई राजनीतिक हस्तियाँ शामिल हुईं।

सुरक्षा के दृष्टिकोण से, रांची शहर को पांच सुरक्षा जोनों में बांटा गया है और वीवीआईपी की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है। पूरे शहर में सुरक्षा कड़ी की गई है, और समारोह स्थल के आसपास पार्किंग और यातायात व्यवस्था भी सख्त की गई है।

 

 

 

Share This Article