सिटी पोस्ट लाइव
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। ममता ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला होना चिंताजनक है और इस मुद्दे पर मैं मोदी सरकार के साथ हूं।
ममता बनर्जी ने विधानसभा में कहा कि यह मामला केंद्र सरकार से संबंधित है और राज्य सरकार केंद्र के निर्णय का पालन करेगी। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश एक अलग देश है और इस पर भारत सरकार ही ध्यान देगी। यह हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता, इसलिए हमें इस पर हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। हालांकि, हमें अंदर से दुख है और हम इस मुद्दे को लेकर केंद्र के निर्णय का पालन करेंगे।
इस दौरान, ममता ने इस्कॉन (अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ) के संत चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की गिरफ्तारी पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप की मांग की।
वक्फ विधेयक पर भी उठाए सवाल
इसके साथ ही, ममता बनर्जी ने केंद्र की ओर से पेश किए गए वक्फ (संशोधन) विधेयक पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने इसे धर्मनिरपेक्षता विरोधी और मुसलमानों के अधिकारों के खिलाफ बताया। ममता ने कहा कि केंद्र ने इस विधेयक पर राज्यों से परामर्श नहीं किया और यह संघीय ढांचे के खिलाफ है। यह एक खास वर्ग को बदनाम करने की जानबूझकर कोशिश है। मुख्यमंत्री ने यह भी साफ़ किया कि यदि किसी धर्म पर हमला होता है, तो वह उसकी पूरी तरह से निंदा करेंगी।