शराबबंदी पर HC की टिपण्णी के बाद मंत्री का बड़ा ऐलान.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :पिछले दिनों सूबे में जहरीली शराब पीने से हुई लोगों की मौत के बाद पटना हाईकोर्ट की कड़ी टिपण्णी से सरकार परेशान है. नीतीश सरकार शराबबंदी को लेकर बड़ा फैसला करने जा रही रही है. मद्य निषेध विभाग के मंत्री रत्नेश कहा कि बिहार सरकार पटना हाई कोर्ट का पूरा सम्मान करती है. हाईकोर्ट ने अगर कुछ कहा है तो उसे पूरे मामले को सरकार देखेगी. राज्य सरकार लगातार जागरूकता अभियान चला रही है. शराब तस्कर हैं और बड़े शराब माफिया हैं, अब उनकी संपत्ति जब्त होगी. इसके लिए सरकार नया कानून लाने पर विचार कर रही है और CCA जैसे कड़े कदम भी उठाएगी.

 

बीजेपी प्रवक्ता दानिश ने कहा कि नीतीश सरकार अवैध शराब बनाने और बेचने वाले पर लगातार कारवाई कर रही है और जरूरत पड़ने पर आगे शराब बेचने वालों के घर पर बुल्डोजर भी चलाया जाएगा. वहीं, शराबबंदी के मुद्दे पर आरजेडी प्रवक्ता एज्या यादव ने आरोप लगाया कि हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद  ये तो साफ हो गया कि बिना सरकार के और प्रशासन के मिलीभगत के बिहार में अवैध शराब ना तो बिक सकती है और ना बन सकताी है. बिहार में शराबबंदी कानून पूरी तरह से फेल है.

 

बिहार में लागू शराबबंदी के बावजूद लोगों की जहरीली शराब पीने से हुई मौत पर पटना हाईकोर्ट ने तीखी टिप्पणी की है. एक केस की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि बिहार में लागू शराबबंदी कानून अपने उद्देश्य से भटक गया है. इसे ठीक करने की जरूरत है. बताया जा रहा है कोर्ट की इस टिप्पणी के बाद से ही नीतीश सरकार सूबे में शराबबंदी कानून को और कठोर करने जा रही है. इतना ही नहीं शराब के धंधे में जुटे लोगों पर CCA और संपति जब्ती कानून लागू करने पर गंभीरता से विचार कर रही है.

TAGGED:
Share This Article