पटना से गोवा-दुर्गापुर के लिए अब सीधी विमान सेवा.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : अगर गर्मी की छुट्टियों में बिहार से गोअवा जाने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है.अब पटना से गोवा के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है.गोवा के लिए पटना से इंडिगो की सीधी फ्लाइट 22 मई से शुरू हो रही है. यह सप्ताह में चार दिन पटना से उड़ान भरेगी.दूसरी बड़ी खबर ये है कि उद्योग नगरी के रूप में मशहूर दुर्गापुर के लिए भी 30 मई से पटना-दुर्गापुर के लिए सीधी विमान सेवा शुरू हो रही है. यह सप्ताह में 3 दिन उड़ान भरेगी.इस विमान से धनबाद जानेवालों को भी फायदा होगा.धनबाद जाने के लिए वो पटना से दुर्गापुर की विमान ले सकते हैं.

 

गोवा में पटना समेत बिहार के लोग बड़ी संख्या में काम करते हैं.गोवा एक आकर्षक टूरिस्ट डिस्टिनेशन भी है.दुर्गापुर में स्टील फैक्ट्री बहुत है. पटना से दुर्गापुर के बीच कारोबार भी र बढ़ेगा. दुर्गापुर में पटना व आसपास के छात्र पढ़ते हैं. बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने कहा कि दुर्गापुर और गोवा के लिए सीधी फ्लाइट सेवा से बिहार के लोगों को बहुत फायदा होगा.इंडिगो की फ्लाइट 6 ई 6931/ 6932 के लिए बुकिंग शुरू हो गई है. 22 मई को गोवा के लिए 5151 रुपए का टिकेट उपलब्ध हैपटना से दुर्गापुर का विमान का सफर सवा घंटे का होगा.30 मई को पटना से दुर्गापुर का किराया 2694 रुपए है जबकि दुर्गापुर से पटना का किराया 2540 रुपए है.

Share This Article