सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सीतामढ़ी जिले में संदिग्ध परिस्थिति में पांच लोगों की मौत हो गई है. एक साथ पांच लोगों की मौत से गांव में हाहाकार मच गया है. मौत की वजह जहरीली शराब बताई जा रही है.मृतकों के परिजनो के अनुसार मरने वाले सभी लोगों ने जहरीली शराब पी थी.5 लोगों की मौत की इस घटना के बाद बिना पोस्टमार्टम के ही परिजनों ने शवों का अंतिम संस्कार कर दिया. लेकिन जिला प्रशासन मौत की वजह बीमारी को बता रहा है.
एक गावं में एक दिन में पांच लोगों की संदिग्ध मौत को लेकर प्रशासनिक अमले में अफरातफरी मची है. एसपी ने तीन लोगों के मौत की पुष्टि की है.इस घटना के बाद एसपी ने मामले को लेकर जांच के आदेश दिए हैं. घटना सीतामढ़ी के बाजपट्टी के बाचचोपट्टी नरहा की है. इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.