सिटी पोस्ट लाइव : अगर आप महँगी होती बिजली से परेशान हैं तो ये खबर आपके काम की है.आप अपनी छत पर सोलर पैनल लगवा कर बिजली की बचत कर सकते हैं. एक किलोवाट का सोलर पैनल लगवाने के लिए 36100 रुपए देने होंगे. इससे उत्पादित होने वाली बिजली आपकी खपत से अधिक होगी तो डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियां खरीदेंगी. इसका हिसाब नेट मीटर से होगा. आपके परिसर में लगे मीटर को हटाकर नेट मीटर लगाया जाएगा. महीने के अंत में खरीद और बिक्री का हिसाब होगा. इससे आपको आमदनी भी हो सकती है. सोलर पैनल लगवाने के लिए दक्षिण बिहार के उपभोक्ताओं को http://sbpdcl.co.in और उत्तर बिहार वालों को http://nbpdcl.co.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
इसके साथ 500 रुपए शुल्क जमा करना होगा. अबतक 7 हजार लोगों ने आवेदन दिया है. इसकी जांच डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों द्वारा चयनित 26 एजेंसियों ने शुरू कर दी है. बिजली उपभोक्ताओं की सहमति मिलने पर एजेंसी के अधिकारी छत पर सोलर लगाने की जगह, सूर्य की रोशनी आदि की जांच कर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों को रिपोर्ट देंगे. इसके बाद डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों के इंजीनियर टेक्निकल जांच करेंगे. इसके बाद चयनित उपभोक्ताओं को अनुदान घटाकर शेष राशि जमा करनी होगी. इसके बाद सोलर पैनल लगेगा. सोलर पैनल लगाने वाली एजेंसी 5 साल तक नि:शुल्क मेंटेंनेंस करेगी. इसके बाद मेंटेनेंस शुल्क देना होगा. यह सोलर पैनल 25 साल तक बिजली उत्पादन करेगा.
Comments are closed.