सिटी पोस्ट लाइव : विधान सभा चुनाव से पहले बिहार की ग्रामीण सडकों कु सूरत बदल जायेगी.उप-चुनाव के दौरान खस्ताहाल ग्रामीण सडकों से रूबरू होने के बाद सरकार ने आगामी चुनाव से पहले 25 हजार नई सड़कों के निर्माण की योजना को मंजूरी दी गई है. गौरतलब है कि उप चुनाव के दौरान बेलागंज में खुद मंत्यारी ने ग्रामीण सडकों का खस्ता हाल देखा था.उन्होंने इसके लिए स्थानीय विधायक को जिम्मेवार ठहराया था.लोगों से वादा किया था कि अगर वो अपना विधायक बदलेगें तो उनकी सड़कों की सूरत भी बदल जायेगी.ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी के अनुसार अब जिलों के ग्रामीण सड़कों पर काम किया जाएगा.यह योजना उन सड़कों पर केंद्रित है जो पहले विभाग के रखरखाव से बाहर थीं. ग्रामीण विकास मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि विभाग के लंबित कार्यों को विधानसभा चुनाव से पहले पूरा किया जाएगा.
ग्रामीण विकास कार्य मंत्री अशोक चौधरी के अनुसार सरकार ने ग्रामीण विकास विभाग की नयी स्कीम को स्वीकृति प्रदान की है जिसके तहत राज्य में 25 हजार नयी सड़कों पर विभाग कार्य करेगी. यह वैसी सड़क होगी जो पूर्व में विभाग के मेंटेनेस से बाहर थीं. जिले में एक हजार पांच सौ किलोमीटर सड़क पर विभाग कार्य करेगी. गौरतलब है कि उप चुनाव के दौरान खुद मंत्री बेलागंज में ग्रामीण सडकों के खस्ताहाल से रूबरू हुए थे.ग्रामीणों ने उनसे शिकायतें की थी. ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि अगले 8 महीने में ग्रामीण सडकों की सूरत बदल जायेगी. मंत्री ने कहा कि जब तक विभाग के पेंडिग कार्य खत्म नहीं होंगे तो नए काम को करने में परेशानी होगी.. सभी कार्य को विस चुनाव से पहले धरातल पर उतारा जाएगा.