सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के बांका में गुंडा बैंक की भेंट एक परिवार चढ़ गया.ग्रुप लोन लेनेवाले एक परिवार पर वसूली के लिए इतना दबाव बानाया गया कि पुरे परिवार ने जहर खा लिया. परिवार के 5 लोगों ने जहर खा लिया. .पति-पत्नी ने खुद भी सल्फास की गोली खायी और अपने तीन बच्चों को भी मिठाई में जहर मिलाकर खिला दिया. पति-पत्नी और एक बेटे की इस घटना में मौत हो गयी जबकि दो बच्चों का इलाज चल रहा है. इनमें तीन लोगों की मौत हो गयी. तीनों की अर्थी जब एकसाथ उठी तो पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया.
अमरपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गांव में इस घटना को लेकर मातम पसरा हुआ है. जब एकसाथ मां-पिता और बेटे की अर्थी उठी तो पूरा गांव रो पड़ा. लोग इस दर्दनाक घटना पर अफसोस जता रहे हैं.कर्ज के मकड़जाल में फंसा बलुआ गांव के मृतक कन्हाय महतो ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. जबकि उनकी पत्नी गीता देवी अपने बच्चों के साथ इंगलिशमोड़ चौक पर नाश्ते की दुकान चलाती थी. बताया जा रहा है कि उन्होंने लोन की राशि से ऑटो खरीद रखा था. मृतक दंपति ने विभिन्न नॉन बैंकिंग सहित कई रसुखदारों से भी कर्ज ले रखा था. कर्ज के तगादे से तंग आकर अपने बच्चों के साथ दंपति ने सल्फास की गोली खा ली. जिससे दंपति व उनके पुत्र की मौत हो गयी. जबकि एक पुत्री व एक पुत्र का इलाज भागलपुर में जारी है.
पूर्व मृतक कन्हाय का वृद्ध पिता नरेश महतो अपने घर से कई साल पहले गायब हो गया है, जो आज तक वापस लौटकर नहीं आया है. मृतक की वृद्ध मां अब भी सुहागन बनकर अपने पति का इंतजार कर रही है. मृतक अपने तीन भाई में सबसे छोटा था. बड़ा भाई श्याम महतो व दूसरे नंबर पर भोला महतो है. सभी का भरा पूरा परिवार है.बताया जा रहा है कि तीनों मृतक को बड़े भाई के पुत्र मंटू कुमार के द्वारा तीनों को मुखग्नि दिया गया. गांव से एक साथ निकली तीनों की अर्थी को देख पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा रहा.