विपक्ष को भी सताने लगी नीतीश कुमार की चिंता.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले एक सप्ताह से बीमार चल रहे हैं.उनकी सेहत की चिंता सबसे ज्यादा विपक्ष कर रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बाद अब बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बीमार बताते हुए उनका मेडिकल बुलेटिन जारी करने की मांग की है.

 

 

मांझी अभी भाजपा के साथ हैं. बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन से अलग होने के बाद से ही वे नीतीश कुमार पर जुबानी हमले कर रहे हैं. शराबबंदी के बहाने अनुसूचित जाति को प्रताड़ित किए जाने से लेकर सदन के भीतर तक वर्ग विशेष को अपमानित किए जाने का वे आरोप लगाते रहे हैं.पिछले माह विधान मंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान जनसंख्या नियोजन में शिक्षा के योगदान का उल्लेख करते नीतीश कुछ अरुचिकर टिप्पणी कर गए थे. हालांकि, अपनी टिप्पणी के लिए उन्होंने खेद प्रकट भी कर दिया था.

Share This Article