सिटी पोस्ट लाइव : पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में पटेल नगर मोहल्ले में गैस सिलेंडर बिस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.तीन लोग गंभीररूप से जख्मी हो गये हैं.खबर के अनुसार मिठाई दुकान में सुबह 5 बजे ही दुकान खोलते ही एक-एक कर तीन एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इस घटना में दुकानदार की मौत हो गई. दमकल विभाग और पुलिस बचाव राहत कार्य के लिए मौके पर पहुंची है.बताया जा रहा है कि खाजा और गाजा मिठाई बनाई जा रही थी इसी दौरान सिलेंडर विस्फोट हुआ और आग फैल गई.ईलाके में अफरा तफरी मच गई.दूकान में आग लगाने की कहबर के बाद दुकानदार ने दूकान में घुसने की कोशिश की लेकिन तबतक सिलेंडर फट गये और वो गंभीररूप से घायल हो गये.
खबर के अनुसार सुबह में पौने चार बजे की श्रीराम तिलकुट भंडार में आग लगने की सूचना पर दुकानदार उपेंद्र प्रसाद दुकान खोलने गए थे. दरवाजा खोल ही रहे थे कि एक-एक कर तीन सिलेंडर विस्फोट कर गया, जिससे वे झुलस गए.धमाका इतना तेज था कि दुकानदार उपेंद्र प्रसाद करीब 30 फीट दूर सामने दीवार से टकरा गए.पहले उनको रूबन लेकर जाया गया, वहां से पीएमसीएच,फिर स्वजन मेदांता लेकर जाने लगे लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई.इस वारदात ने सबको हिलाकर रख दिया है.जिस जगह पर गैस सिलेंडर रखे हों, वहां आग लग जाने पर विशेष सावधानी नहीं बरती गई तो जानमाल का बड़ा नुकशान हो सकता है.इस दुर्घटना में तीन कर्मचारी भी घायल हैं.