सिटी पोस्ट लाइव : जमीन के बदले नौकरी घोटाले में राजद सुप्रीमो लालू यादव और उनके परिवार की मुश्किलें घटने का नाम नहीं ले रही हैं.जमीन के बदले नौकरी घोटाला (Land For Job Scam) मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री RJD सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) को .दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है.कोर्ट ने लालू के करीबी अमित कात्याल (Amit Katyal) को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस मामले में आरोप है कि रेलवे में नौकरी लगवाने के बदले में कई लोगों से उनकी जमीन लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों के नाम लिखवा ली गई थी.
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े इस मामले में कार्रवाई करते हुए बीती 11 नवंबर को लालू के करीबी अमित कात्याल को गिरफ्तार किया था.जानकारी के अनुसार, इस मामले में बुधवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने अमित कात्याल को 5 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.अमित कात्याल कारोबारी हैं. अमित की कंपनी का नाम जमीन के बदले नौकरी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर सामने आया था.इससे पहले कोर्ट ने अमित कात्याल को 16 नवंबर तक के लिए केंद्रीय एजेंसी की हिरासत में भेजा था. ईडी और सीबीआई इसकी जांच कर रही हैं.
Comments are closed.