भाजपा MLC के भतीजे के गाल पर कटिहार रेलवे SP का तमाचा.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : कटिहार रेल एसपी डॉ संजय भारती ने एमएलसी अशोक अग्रवाल के भतीजे गौतम कुमार के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया. इस वाकये का एक अधिवक्ता ने वीडियो बना लिया .शुक्रवार देर शाम एमएलसी अशोक अग्रवाल के भतीजे गौतम कुमार अपने परिवार के साथ बाइक से लंगडा बाग़ान पूजा पंडाल देखने आए थे. सिविल ड्रेस में रेल एसपी ने गौतम कुमार को उनके बीबी और बच्चे के सामने ही गाल पर थप्पड़ मार दिया. एमएलसी अशोक अग्रवाल ने कहा की कानून सबके लिए समान है.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वीडियो भेज कर कारवाई करने की मांग करेंगे. रेल एसपी डॉक्टर संजय कुमार भारती ने इस संदर्भ में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया.

 

वीडियो बना रहे वकील ने जब एसपी के मारने का विरोध किया तो इस बात पर भी एसपी भड़क गए और कैमरे पर हाथ मार दिया. वीडियो बनाने वाला खुद को वकील बता रहा था और कहने लगा कि जो आप लोग कर रहे हैं न हम उसका वीडियो बना रहे हैं. हम एडवोकेट हैं. अधिवक्ता ने कहा की तीन बार आप इसको मार चुके हैं, आप क्या है? आप मजिस्ट्रेट हैं ना. इस घटना का वीडियो बन रहा है. खुद को एडवोकेट बताने वाले शख्स ने वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.जो भी लोग वीडियो देख रहे हैं, वह एसपी के एक्शन को पूरी तरह से गलत बता रहे हैं.

TAGGED:
Share This Article