सहारा ने किया बेसहारा, दुगुना पैसा के झांसे में मूल पूंजी भी हुई बर्बाद.

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव :सहारा इंडिया में निवेश करनेवाले लोगों के सपने पर पानी फिर गया है.सहारा इंडिया ने हजारों लोगों को बेसहारा कर दिया है.लोगों का आरोप है कि अपनी गाढ़ी कमाई का सारा पैसा सहारा इंडिया में लगाकर फंस गये हैं. सहारा इंडिया के दफ्तर का चक्कर लोग लगा रहे हैं लेकिन उनका पैसा वापस नहीं मिल रहा है.ब्याज की बात तो दूर उनका मूलधन भी नहीं मिल पा रहा है. ये हाल किसी एक निवेशक की नहीं बल्कि  उन हजारों लोगों की है जिन्होंने ज्यादा ब्याज के चक्कर में सहारा इंडिया में निवेश किया है.सहारा इंडिया में निवेश करनेवाले वैसे लोग ज्यादा हैं जो दिनभर मेहनत मजदूरी कर भूखे पेट रहकर अपने भविष्य के लिए पैसा बचाते हैं.लेकिन जब उन्हें अपना पैसा वापस चाहिए तो कंपनी देने को तैयार नहीं.

 

समस्तीपुर के पटोरी अनुमंडल के हसनपुर सूरत निवासी सहारा इंडिया के जमाकर्ता सुरेंद्र कुमार के अनुसार उन्होंने  अपने पड़ोसी के कहने पर सहारा इंडिया में निवेश का निर्णय लिया. सुरेंद्र ने पांच साल पहले 40,000 रुपये जमा किए थे, जब उन्हें बताया गया था कि उनका पैसा दोगुना हो जाएगा. हालांकि, उन्हें आज तक अपना मूलधन भी वापस नहीं मिला है. सुरेंद्र कहते हैं-,’मेरे पैसे के लिए मुझे कई बार दौड़ना पड़ रहा है और हर बार निराशा ही हाथ लग रही है.’ उनकी कहानी वैसे जमाकर्ताओं की है जो सहारा इंडिया की योजनाओं में निवेश कर चुके हैं. ऐसे सभी जमाकर्ता अब अपनी मेहनत की कमाई को वापस पाने के लिए परेशान हैं. ये हाल केवल सुरेन्द्र की नहीं बल्कि उन सभी निवेशकों की है जिन्होंने सहार इंडिया में पैसा जल्द दोगुना हो जाने की लालच में निवेश किया.

TAGGED:
Share This Article