सिटी पोस्ट लाइव : बिहार पुलिस के ‘सुपरकॉप’ और ‘सिंघम’ के नाम से मशहूर शिवदीप लांडे के इस्तीफे को सरकार ने मंजूर नहीं किया है.शिवदीप लांडे की जगह पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) पटना से 2003 बैच के आईपीएस राकेश राठी को पूर्णिया भेजा गया है और शिवदीप लांडे को आईजी प्रशिक्षण (पटना) बना दिया गया है. गृह विभाग ने इसे लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी है. बीते दिनों शिवदीप लांडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.लेकिन उनकी पोस्टिंग हो जाने से ये साफ़ है कि सरकार ने उनके इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया है.
शिवदीप लांडे को बिहार में ‘सुपरकॉप’ और ‘सिंघम’ के नाम से भी जाना जाता है. उनके इस्तीफे की खबर सुन पूरे बिहार में हलचल मच गई थी. शिवदीप के इस्तीफा देने के बाद उनके राजनीति में जाने की चर्चाएं भी थी. हालांकि शिवदीप लांडे ने राजनीति में जाने की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया था.उनके राजनीति में जाने की अटकलें इसलिए शुरू हुई थी क्योंकि उन्होंने फेसबुक पर लिखा था कि वो बिहार में रहकर ही जनता की सेवा करते रहेगें.