City Post Live
NEWS 24x7

स्वास्थ्य  विभाग में होगी अब बंपर बहाली.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : लाखों शिक्षकों की नियुक्ति के बाद अब बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Jobs) में व्यापक पैमाने पर नियुक्तियों की तैयारी कर रही है.इस महकमे में आनेवाले छह महीने के अंदर डॉक्टर, नर्सों के साथ ही पारा मेडिक्स के करीब 1.50 लाख पदों पर नियुक्तियां होगी.प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पिछले दिनों एलान किया था कि स्वास्थ्य विभाग में डेढ़ लाख से अधिक पदों पर नौकरी और रोजगार (Bihar Health Government Jobs) दिए जाएंगे.विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, उप मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद से अबतक 4568 पदों पर नियुक्ति की अधियाचना तकनीकी सेवा आयोग को भेजी भी जा चुकी है.

विभाग की आधिकारिक जानकारी के अनुसार, जिन पदों की अधियाचना आयोग को भेजी गई है, उसमें फार्मासिस्ट (Pharmacist Job) के 1539 पदों के अलावा, ऑपरेशन सहायक (Operations Assistant Jobs) के 1098 पद, एक्सरे टेक्नीशियन (Xray Technician Jobs) के 803 पद, ईसीजी टेक्नीशियन (ECG Technician Jobs) के 163 पद के अलावा विभिन्न मेडिकल कॉलेज अस्पतालों (Medical College Hospitals) के लिए लिपिक के 967 पद शामिल हैं.

 579 पदों पर काउंसलर की बहाली की जानी है. इन पदों के अलावा, स्वास्थ्य विभाग की ओर से वर्ष 2020-21 में एनएचएम के तहत 9698 पदों का विज्ञापन जारी किया गया था, जिसके विरूद्ध अब तक 9322 स्वास्थ्य कर्मियों का चयन किया जा चुका है.

- Sponsored -

-sponsored-

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

- Sponsored -

Comments are closed.