सहकारिता मंत्री को जान से मारनेवाले को 11 करोड़ का ऑफर.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में आम लोगों की सुरक्षा की बात तो दूर जन-प्रतिनिधि भी सुरक्षित नजर नहीं  आ रहे हैं.आये दिन किसी न किसी सांसद विधयक को जान से मरने की धमकी मिलती रहती है. किसी से रंगदारी की मांग तो किसी को ब्लैकमेल करने की वारदात सामने आती रहती है.अब RJD के बाहुबली नेता, बिहार के सहकारिता मंत्री सुरेन्द्र यादव को हत्या की धमकी मिली है. हत्या करने वाले को 11 करोड़ का ऑफर दिया गया है.

मंत्री ने  अपनी हत्या की आशंका को लेकर गया शहर के रामपुर थाने में मामला दर्ज कराया है. सहकारिता मंत्री सुरेन्द्र यादव  ने बताया कि क्षत्रिय सेवा के महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर ने उनकी हत्या के लिए एक उकसाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है. जिसको लेकर उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया. इस मामले को लेकर एसएसपी ने संज्ञान ले लिया है.पुलिस सूत्रों के अनुसार इस तरह के video डालनेवाले की खोज शुरू कर दी गई है.

Share This Article