तेजस्वी की सभा में हुडदंग, टूटी सैकड़ों कुर्सियां .

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : औरंगाबाद के रफीगंज में आयोजित नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की चुनावी सभा में तेजस्वी यादव को देखने-सूनने आये समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाई.जैसे ही  तेजस्वी मंच पर पहुंचे. समर्थक कुछ ज्यादा ही उत्साहित हो गये. बैरिकेडिंग को तोड़ उसके आगे लगी कुर्सियों पर चढ़कर तेजस्वी के समर्थन में नारेबाजी करने लगे. इस दौरान सैंकड़ों कुर्सियां टूट गईं और कुछ समय तक के लिए अफरातफरी की स्थिति बनी रही.

 पूरा माहौल अराजक हो गया. सभा में तेजस्वी को सुनने आए लोग इधर उधर भागने लगे काफी मशक्कत के बाद स्थिति पर किसी तरह काबू पाया गया तब जाकर तेजस्वी की सभा का कार्यक्रम आगे बढ़ सका. पार्टी के अन्य नेताओं समेत तेजस्वी सभा को संबोधित कर जैसे ही मंच से उतरे भीड़ मंच पर चढ़ गई. वहां रखे आरजेडी की टी शर्ट लूटने लगे. बांध कर रखे गए टी शर्ट की खेप को लोगों ने लूट लिया. किसी के हाथ 5 तो कोई 10 टीशर्ट लेकर चलता बना, जबकि टी शर्ट की यह खेप समर्थकों समेत अन्य लोगों के बीच बांटने के लिए ही रखी गई थी.

Share This Article