सिटी पोस्ट लाइव :जेडीयू के के विधायक डॉ. संजीव कुमार ने सुल्तानगंज-अगुवानी घाट महासेतु के ध्वस्त होने के मामले को लेकर नीतीश कुमार के सबसे भरोसेमंद अधिकारी पर निशाना साधा है.उन्होंने इसकी जांच से पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत को अलग रखने की मांग की है.उन्होंने कहा-इस पुल का निर्माण उनके (प्रत्यय अमृत) के मार्गदर्शन में हुआ है. अपर मुख्य सचिव के अलावा विभाग के इंजीनियर भी महासेतु के ध्वस्त होने के लिए जिम्मेवार हो सकते हैं. वे इस विभाग के प्रधान हैं. हम इस मांग के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिलेंगे.
कुमार ने कहा कि प्रत्यय अमृत को उन्होंने फोटो दिखाया था कि किस तरह महासेतु के 10 और 11 नम्बर के पिलर में दरार पड़ी हुई है. अपर मुख्य सचिव ने आश्वासन दिया था कि क्षतिग्रस्त पिलर तोड़े जाएंगे.लेकिन ऐसा हुआ नहीं. क्षतिग्रस्त पिलर पर ही स्ट्रक्चर चढ़ा दिया गया.कुमार ने कहा कि उन्होंने पथ निर्माण विभाग के दूसरे अधिकारियों से भी भेंट की थी. विधानसभा में भी मामला उठाया था. हम निर्माण देख रहे थे. उसके ध्वस्त होने की आशंका पहले से थी.उन्होंने कहा कि इस प्रकरण की जांच भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरीय अधिकारी या हाईकोर्ट के न्यायाधीश करें तभी सही कारणों का पता चल पाएगा.
Comments are closed.